महापौर व पार्षद पद के उम्मीदवारों की टिकिट के लिए भागदौड़


वरिष्ठ नेताओं सहित मीडिया से संपर्क साधने में जुटे 

देवास। नगरीय निकाय चुनाव 2022 में महापौर व पार्षद पद के उम्मीदवार अब अपनी उम्मीदवारी को प्रबल करने के लिए और टिकट पाने की चाह में हर प्रकार के प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।इस दौड़ में/प्रयोग में भाजपा आगे है।सोशल मीडिया पर तो जैसे बाढ़ सी आ गई है।  समर्थक विभिन्न तरीको से अपने नेताओं व उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे हैं। जहां एक और उम्मीदवार मीडिया से संपर्क कर अपने विजन को मतदाता के सामने रख रहे हैं साथ ही प्रेस नोट जारी करके भी अपने होने की स्थिति को दर्शा रहे हैं, तो दूसरी और वह पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं,संगठन के नेताओं सहित मंडल के नेताओं से सतत संपर्क में रहते हुए अपनी दावेदारी और मजबूत करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।इसी का परिणाम है कि अपनी उम्मीदवारी के लिए उम्मीदवारों ने विभिन्न नेताओं को आवेदन पत्र सौपे हैं। यही उम्मीदवार पार्टी के नेताओं को आश्वासन देते हुए देखे जा रहे हैं कि आप हमें मौका दें हम आपको निराश नहीं होने देंगे और पार्टी को क्षेत्र में आगे ले जाएंगे,ताकि आने वाले सभी चुनाव पार्टी को लाभ मिल सके।ऐसे में टिकट नहीं मिलने तक उम्मीदवार की यह भागदौड़ जारी रहेगी।बताया जा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस अभी मंथन के दौर से गुजर रही है कि वह टिकिट किसे दे..? और किसे मैदान में मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी सौपे,ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नेताओं और मीडिया से संपर्क करने वाले उम्मीदवार को टिकट मिलता है या नहीं....भाजपा महापौर चुनावों में  अब नए चेहरों को सामने लाने का पक्का मन बना चुकी है। भाजपा इसके लिए मुख्य शहरों में सर्वे भी करा चुकी है और टिकट वितरण का मुख्य आधार भी यही सर्वे ही होगा।सर्वे के परिणाम के आधार पर ही महापौर प्रत्याशी की घोषणा की जा सकती है? 

 

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें