भाजपा द्वारा सभी वार्डो में अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने में फंसा पेच
सहमति नहीं बनी तो फ्री-फॉर-ऑल
अपनो को मानने के प्रयास भी हुए चेज
देवास। नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही जिला पंचायत चुनाव भी अपनी राजनीति को लेकर चर्चाएं बटोर रहा है। यदि बात की जाए भाजपा प्रत्याशी की तो इसमें संगठन,क्षेत्रीय नेता व विधायक का कुछ वार्डो मे आपसी तालमेल नही बैठने के चलते मनमुटाव की स्थिति निर्मित हो रही है।जिसके चलते पार्टी दुविधा की स्थिति में है।कुल 18 वार्डो की जारी की जाने वाली सूची ने केवल 13 प्रत्याशी को पार्टी ने अधिकृत किया है शेष 5 वार्डो के प्रत्याशी के नामो में तालमेल नही बैठ पा रहा है।
ऐसे में पूरे 18 वार्डो की अधिकृत सूची समय पर जारी नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि आपसी तालमेल बैठाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन सफलता मिलती नही दिखाई दे रही है। ऐसे में यदि अपने समर्थकों को स्थान नही मिलता है तो विरोध के स्वर भी उठ सकते है। समर्थकों भी अब अपने वरिष्ठ नेताओं से अपनी दावेदारी के लिए अड़ चुके है।इन्ही हलचल है बीच तो शेष नामो की अधिकृत घोषणा नही की जा सकी है।बताया जा रहा है आज शाम तक स्थिति क्लियर नही होती है तो शेष वार्डो में पार्टी फ्री-फॉर-ऑल भी कर सकती है।जो जीता पार्टी उसे बाद में अपना समर्थन दे देगी।लेकिन शाम तक स्थिति पूरी क्लियर होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है। कल चुनाव चिन्ह का वितरण भी होना है।
बता दे दी वार्ड क्रमांक 1,7,8 से जिपं अध्यक्ष बनना है जबके पार्टी से जुड़े नेताओ ने भी इन्ही वार्डो से दावेदारी जताते हुए फार्म भरा है और चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है।ऐसे में पार्टी इन्हें मनाने के कार्य मे जुटी है यदि समय पर इन्हें मनाया नही गया तो जिला पंचायत चुनाव ने रोचक परिणाम आने की पूरी उम्मीद है।
जिला पंचायत चुनाव की राजनीति का प्रभाव नगरीय निकाय चुनाव के टिकट वितरण पर भी पढ़ता हुआ साफ देखा जा रहा है। देखना यह है कि अब नगरीय निकाय चुनाव में किसकी कितनी चलती है ।
टिप्पणियाँ