महापौर प्रत्याशी के बाद अब पार्षद पद पर प्रत्याशियों में नामों को लेकर खींचतान जारी

 



कई निर्दलीय चुनाव में बदलेंगे समीकरण?

देवास। इस बार नगरीय निकाय चुनाव राजनीति की सारी हदें पार करता हुआ दिखाई दे रहा है। महापौर टिकट की घोषणा के बाद अब पार्षद टिकट को लेकर पेच फंसाता हुआ नजर आ रहा है।

भाजपा में महापौर प्रत्याशी के टिकट की घोषणा के बाद सभी को लगा था कि पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा आसानी से हो जाएगी,लेकिन सब इसके विपरीत ही हो रहा है।संभागीय बैठक के बाद भी पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा नही होना सीधे-सीधे पार्टी में मचे राजनीति घमासान को जगजाहिर कर रही है।केवल शहरी क्षेत्र के वार्ड के उम्मीदवार छोड़ कर पूरे जिले की स्थिति साफ हो गयी है। लिस्ट का अचानक से रुक जाना उम्मीदवारों की बेचैनी को लगातार बड़ा रहा है।बता दे कि पार्षद जैसे पद पर भी उम्मीदवार सारे जोर आजमा रहे है। बड़े बड़े नेताओं के फोन जिला कार्यालय पर पहुँच रहे है।वही अपनो को साधने के लिए राजनीति दांवपेच का सिलसिला भी जारी है।इसी के चलते लगातार समीकरण बदल रहे है।मीडिया द्वारा भी कई वार्ड प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी है लेकिन सूची आने तक सब शांति बनाए बैठे है। कई वार्डों में उम्मीदवारों को लेकर स्थिति स्पष्ट है तो कई वार्डों में मामला उलझा हुआ नजर आ रहा है बताया जा रहा है कि यह उलझन निगम में सभापति के लिए भी हो रही है। स्थानीय व बाहरी उम्मीदवार को लेकर भी उलझन अभी भी बरकरार है।वही अपना टिकट हाथ से निकल चुका देख कई उम्मीदवारों व समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया रखी जा रही है । 

वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा भी पार्षदों की सूची को होल्ड पर रखा गया है।सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा की सूची जारी होने के बाद ही कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी, सम्भतः कांग्रेस की सूची भोपाल से ही जारी होना है अब जब नामांकन फार्म जमा करने में दो ही दिन शेष रह गए हैं।

ऐसे में आज रात या कल सुबह तक दोनों पार्टियों द्वारा वार्डो में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही स्थिति साफ हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया के बाद नाम वापसी का दौर भी काफी चर्चाओं में रहने वाला है। 22 जून के बाद ही चुनाव की असली स्थिति स्पष्ट होगी के वार्ड में कौन किसके सामने चुनावी मैदान में है।

बताया यह भी जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों में असंतुष्ट निर्दलीय के रूप में अपना फॉर्म भर सकते हैं ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव में समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें