पैलेस पर भाजपा से दावेदारी करने वालो का मजमा
इस बार नगर निगम चुनाव इतिहास रचने की और..
देवास। नगर निगम चुनाव के परिणामो के साथ ही शहर को अपनी नई सरकार मिल जाएगी।यही सरकार शहर के विकास को आगे बढ़ाएगी और यह सरकार बिना पैलेस के सहियोग के नही बन सकती है।इसे सहियोग कहे या आशीर्वाद बिना पैलेस के निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत पक्की नही होती नही दिखाई दे रही है ।हर पार्टी उम्मीदवार को पैलेस का सहियोग चाहिए ताकि वह अपनी जीत पक्की कर सके।
इस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन दिनों पैलेस पर पार्षद व महापौर पद के उम्मीदवारों के आवदेन कर्ताओं की भीड़ लगी हुई है।प्रतिदिन भाजपा कार्यालय से ज्यादा पैलेस पर आवेदकों का मजमा लगा हुआ है।प्रत्येक आवेदक चाहे महापौर पद का उम्मीदवार हो या पार्षद पद का उम्मीदवार पैलेस पर हाजरी लगा रहा है।लेकिन इसके साथ उम्मीदवार का पार्टी के प्रति कार्य और सम्पर्ण भी टिकिट की राह को आसान करेगा।लगातार आवेदन करने वालो की संख्या बढ़ने से निगम चुनाव रोचक होते जा रहे है।शायद यह पहला अवसर होगा जब इतने आवेदनकर्ता चुनाव में उतर कर क्षेत्र सहित देवास का विकास करना चाहते है।
अभी पार्षद पद व महापौर पद पर अनगिनत उम्मीदवार मैदान में मोर्चा संभाले हुए है।समय के साथ उम्मीदवारों की चिंता भी बढ़ती जा रही है आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा विधिवत उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद चुनावी रंग और अपना असर दिखायेगा।
टिप्पणियाँ