कार्य में लापरवाही पर दो ग्राम रोजगार सहायको की संविदा सेवा समाप्त


देवास।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कन्नौद ने प्रतिवेदित में बताया कि ग्राम रोजगार सहायक बावडीखेडा तुलसीराम धुर्वे द्वारा अपने पदीय कर्तव्य के प्रति निरंतर लापरवाही बरती जा रही है जिसके परीणाम स्वरुप ग्राम पंचायत बावडीखेडा में मनरेगा अंतर्गत आधार सीडिंग सबसे कम है । प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जॉबकार्ड सक्रिय कराने हेतु सूची प्रस्तुत करने के दौरान उनके द्वारा बहुतायत में निरर्थक जॉबकार्ड रिज्यूम करा लिये गये जिसके कारण ग्राम पंचायत की समस्त कार्यों प्रगति न्यून हो गई । इसी प्रकार श्री धुर्वे को संबंधित उपयंत्री द्वारा लेबर नियोजन बढाने मस्टर रोल को समय सीमा में फील करने की बार बार हिदायत देने के बावजूद अधिक संख्या में मस्टर रोल समय सीमा से बाहय होने पर समय पर पेमेंट प्रभावित हुआ है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास के प्रतिवेदन में बताया गया कि ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत साबूखेडी नरेन्द्र जायसवाल द्वारा लगातार कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी। बैठकों में लगातार अनुपस्थित,अधिकांश समय फोन बन्द करके रखने एवं जनपद के किसी भी फोन का जबाब नहीं देने कार्यों पर समय पर मस्टर जारी नहीं किये जा रहे थे। इनसे इस संबंध में जनपद पंचायत देवास द्वारा स्पटीकरण मांगा गया जिसका उत्तर इनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया ।

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कन्नौद द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत बावडीखेडा जनपद पंचायत कन्नोद के ग्राम रोजगार सहायक तुलसीराम धुर्वे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर ग्राम पंचायत साबूखेडी जनपद पंचायत देवास के ग्राम रोजगार सहायक नरेन्द्र जायसवाल की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें