शराब पीकर चलाया वाहन तो होगी सख्त कार्रवाई,वाहन भी जप्त किया जाएगा


देवास पुलिस सम्पूर्ण जिले सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर करेगी चेकिंग

देवास।देवास पुलिस विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नए वर्ष की रात्रि ऐसे सभी लोग जो शराब पीकर वाहन चलाते है उनके विरुद्ध पुलिस का सख्त एक्शन लेगी। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में शहर में 27 स्थानों पर और संपूर्ण जिले में लगभग 56 स्थानों पर वाहन चेकिंग की जाएगी। सभी स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब की चेकिंग की जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता है तो उसके के विरुद्ध वाहन जब्ती के साथ-साथ न्यायालय की कार्यवाही भी की जाएगी।देवास पुलिस नववर्ष की शुभकामनाएं देती है,साथ ही यह भी चाहती है कि आने वाला वर्ष आपके लिए खुशियों से भरा और मंगलमय हो। पुलिस विभाग ने अनुरोध किया कि वे अपने और अपने परिवार की चिंता करते हुए कृपया शराब पीकर वाहन न चलाएं।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें