सरपंच के फर्जी सील व हस्ताक्षर के मामले में आरोपी गिरफ्तार

चैतन्य टाइम्स समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार

बैंक नोट प्रेस देवास की पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवास।ग्राम पंचायत निपानिया देवास की युवा सरपंच शकुन्तला पंवार द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में पहुँच कर कलेक्टर ऋषव गुप्ता को शिकायत की गई थी की उनके नाम की फर्जी सील व फर्जी लेटर पेड तथा फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग किया जा रहा हैं।कलेक्टर ने मामले को संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही के आदेश दिए थे।

सरपंच ने ग्राम पंचायत निपानिया में ही सहायक सचिव मोहन गौड पर शंका व्यक्त की गयी थी। जिसकी जांच के दौरान यह पाया गया कि ग्राम अमलावती के ही सचिन राठौर पिता हेमसिंह राठौर जाति कलौता उम्र 27 साल निवासी ग्राम अमलावती द्वारा अमलावती के रामचरण पटेल को उसकी अमलावती में विजयगंज मंडी रोड स्थित दुकान खुशी फेनीकेशन हेतु आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से 2 लाख का लोन दिलाने के लिये छल एवं कपटपूर्वक बेईमानी से दिलीप बैरागी पिता वंशीदास बेरागी को दिनांक 09-09-22 को जारी प्रमाणपत्र जिस पर सरपंच और सचिव दोनों के हस्ताक्षर हैं के अपने मोबाईल में फोटो लेकर उसमें छेड़छाड़ कर लोन के लिये प्रमाणपत्र बनाया गया था। किंतु बैंक द्वारा कास वैरिफिकेशन के दौरान सरपंच द्वारा उक्त प्रमाणपत्र जारी किया जाना मना करने तथा सरपंच द्वारा इस संबंध में थाने पर आवेदन देने के कारण वास्तविकता सामने आने पर आरोपी सचिन के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही हैं।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें