पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर,रैकी कर चोरी की वारदात को देता था अंजाम
देवास।सूने मकान की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 1 मई 22 को फरियादी धर्मेन्द्र सिहं पिता इंदर सिंह निवासी जलालखेडी थाना विजयागंजमण्डी के मकान को देखर शातिर चोर मकान में बनी खिड़की म से घर में घुसकर का ताला तोडकर अलमारी में रखे सोने चांदी की रकम लेकर भाग निकला। उक्त घटना के समय फरियादी धर्मेन्द्र अपने परिवार के साथ घर मे ही सो रहा था। उक्त आरोपियों द्वारा सुने मकान की रैकी कर चोरी की वारदातो अंजाम दिया गया।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी थाना विजयगंजमंडी मलखान सिंह भाटी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुचे एवं वरिष्ठ अधिकारी को घटना की सूचना दी गई। फरियादी की सूचना पर से थाना विजयगंज मंडी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर के द्वारा बताये गये एक संदिग्ध विजेन्द्र पिता कैलाश पारदी उम्र 36 साल निवासी मक्सीरोड पवांसा,उज्जैन से पूछताछ की गई,जिसमें मकान में चोरी की वारदात करना कबूल किया गया,अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जप्तशुदा सामग्री - एक सोने का लगभग 02 तोला सोना, टडडा 1.5 तोला एक जोड सोने के कान के टाप्स 0.5 तोला कुल आभूषण लगभग 04 तोला सहित कुल मश्रुका लगभग 2 लाख का मश्रुका जप्त।
सराहनीय कार्य - थाना प्रभारी उप निरीक्षक मलखान सिंह भाटी, सउनि ईश्वर लाल पाठक, प्रआर राजेश कडोदिया, प्रआर मुकेश यादव, आर संजय मालवीय, आर सूरज राठौर, आर राकेश गुर्जर,आर. हिमांशु कुशवाह, आर संजय राठौर, आर सुभाष बोडाना, सायबर सेल देवास प्रआर सचिन चौहान,प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर एवं सायबर सेल उज्जैन प्रआर महेश जाट की सराहनीय भूमिका रही।
टिप्पणियाँ