श्रीमंत ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप

मिस्टर एमपी व मिस्टर देवास चैंपियनशिप में बॉडीबिल्डर करेंगे मांसपेशियों का प्रदर्शन

देवास। देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसो. के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने बताया की जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली मिस्टर एमपी श्रीमंत ट्रॉफी व मिस्टर देवास बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप को लेकर एक प्रेसवार्ता स्थानीय एडिक्शन जिम पर आयोजित की गयी।

वार्ता को मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव अतिन तिवारी व लीगल एडवाइजर चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू),उपाध्यक्ष अकबर शेख(अज्जू) ने सम्बोधित करते हुए चैंपियनशिप के बारे में विस्तार से पत्रकार बंधुओ को जानकारी देते हुए बताया कि 18 दिसम्बर 2022 को सयाजी द्वार पर प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। 


चैंपियनशिप में सर्वप्रथम मिस्टर देवास के बाद मिस्टर एमपी का आयोजन होगा। मिस्टर एमपी में 1 लाख 31 हजार व मिस्टर देवास में 71 हजार का का केश प्राइस खिलाड़ियो(बॉडीबिल्डर)को दिया जाएगा, साथ ही कई आकर्षित इनाम विजेता खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।मिस्टर एमपी चैंपियनशिप में 35 जिलों से लगभग 200 से 250 बॉडी बिल्डर भाग लेंगे,जिले के सभी बॉडीबिल्डर भी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसो.के चेयरमेन जितेंद्र सिंह पंवार,सचिव वीरेंद्र ठाकुर, मंदीप सिंह पंवार, रेहान शेख , राहुल गोलियां ,खालिक शेख, टीना राठौड़, सम्राट सोनी, जीशान शेख, रोहन वर्मा, अंकित दुबे,प्रमोद चौहान, निखिल ठाकुर,  मालिक शेख, भास्कर सिंह बैस, रोहित सोनी, अजय पांचाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी चेतन राठौड़ ने दी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें