अंडर ब्रिज की प्रस्तावित राशि किसी अन्य मद में भी खर्च की जा रही है-पंवार
पांच माह से मेंढकी अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य बंद है, उप मुख्य अभियंता को सौंपा पत्र
देवास। पार्षद प्रतिनिधि एवं प्रतिनिधि नेता प्रतिपक्ष राहुल पंवार ने बताया कि मेंढकी रोड रेलवे पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज का कार्य को पुन: प्रारंभ किए जाने की समस्त रहवासी की मांग पर सह. मुख्य अभियंता निर्माण विभाग के प्रशांत कृष्णराव नाइक व उप मुख्य अभियंता निर्माण रेलवे, इंदौर के एस के त्यागी से मिले और पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से बताया कि रेलवे विभाग द्वारा देवास मेंढकी रोड पर एक अंडर ब्रिज बनाया जा रहा है, किंतु विगत 5 माह से काम बंद पड़ा है।
बारिश का बहाना लेकर ब्रिज निर्माण के कार्य को बंद किया गया था जो आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं हो पाया। मुखर्जी नगर, अलकापुरी सहित बहुत सी कॉलोनियों के रहवासियों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ठेकेदार काम शुरू करने में आनाकानी कर रहा है।
टिप्पणियाँ