जानलेवा चाइनीज मांझा:
पतंग के साथ उंगली,गर्दन व गाल भी काट रहा खूनी मांझा,युवक को 27 टांके आए
देवास। शनिवार शाम हाटपीपल्या नगर के छतरीपुरा निवासी धर्मेंद्र पिता शंकरलाल बनेडिय़ा माली मोटरसाइकिल से अपने निजी कार्य से जा रहे थे। मसीह अस्पताल के समीप से निकलते समय पतंग का धागा (चाइना डोर/मांझा) अचानक सामने आ गया।उंगलियों सहित गाल व गर्दन में धागा फस गया। जिसके कारण उंगली,गर्दन व गाल कट गए,घायल अवस्था में तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,धर्मेंद्र के गाल, गर्दन व उंगली पर कुल 27 टांके लगाए गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धर्मेंद्र हाथ से धागा नहीं पकड़ता तो धागा पूरी गर्दन पर आ सकता था व बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
नगर के प्रेमसिंह जमोडिय़ा, बापूलाल धोसरिया, सुभाष उत्पर्या, कन्हैया कच्छावा, मनोज विश्वकर्मा, पत्रकार अनिल धोसरिया, श्री नृसिंह प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा, हेमराज धोसरिया, भेरूपुरी गोस्वामी, सोनू पाटीदार, आशीष शर्मा, दीपक दाधीच, दीपक गोस्वामी आदि ने शासन-प्रशासन मांग की है कि नगर में चाइना डोर पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना घटे।
टिप्पणियाँ