पूर्व मुख्यमंत्री के चेहरे पर पोती स्याही,फ्लेक्स फाड़े
नगर निगम नेता सत्तापक्ष व नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने,पैकी प्लॉट बना मुद्दा
देवास। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय समीप आता जा रहा है, वैसे-वैसे पक्ष और विपक्ष राजनीति मुद्दे को लेकर आमने-सामने हो रही है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अहिल्या पंवार के प्रतिनिधि राहुल पंवार ने पैकी प्लॉट का मुद्दा उठाते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर बैनर/फ्लेक्स लगाएं।फ्लेक्स में लिखा गया कि मुख्यमंत्री केवल घोषणा वीर हैं। देवास की पैकी प्लॉट की समस्या को भूल चुके हैं। इसका हल करने के लिए कई बार वादे कर चुके हैं और अब देवास की जनता पूछ रही है कि क्या हुआ इन वादों का..
फ्लैक्स लगने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हुआ।थोड़ी ही देर बाद सत्ता के जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी लगी,जानकारी लगने के तुरंत बाद ही नगर निगम नेता सत्तापक्ष मनीष सेन के नेतृत्व में पहुंचे उप नेता राजेंद्र ठाकुर,विनय सांगते,राम यादव,भूपेश ठाकुर,रूपेश वर्मा आदि पार्षदों ने इन फ्लेक्सो को फाड़ दिया और फ्लेक्स पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो पर स्याही पोत दी। पूरे घटनाक्रम के बाद से ही राजनीतिक बयानों का दौर शुरू हो गया।
इनका कहना है-
देवास की जनता से मुख्यमंत्री हमेशा पैकी प्लॉट की समस्या हल करने का वादा करके जाते हैं। लेकिन यह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ।पैकी प्लॉट की समस्या से आज देवास की जनता त्रस्त हो चुकी है और लगातार सवाल कर रही है।लेकिन सरकार इसका हल नही निकाल पा रही है। फ्लेक्स फाड़ना अनुचित है यह तो वही कहावत हुई कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे...-राहुल पवार,प्रतिनिधि नेता प्रतिपक्ष नगर निगम देवास
----------
आज नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्वारा झूठे पोस्टर लगाकर जनता को भ्रामक करने का प्रयास किया जा रहा था। पोस्टर को भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल द्वारा निकालकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चेहरे पर कालिख पोती गई और यह बताया गया की ओरिजिनल झूठे घोषणा वीर कमलनाथ जी थे जिन्होंने हर वर्ग के साथ छल किया था। जिसे जनता भूली नहीं है। हमारी लोकप्रिय विधायक राजमाता जी एवं महापौर जी द्वारा मुख्यमंत्री जी से जल्दी ही पैकी बाध्यता खत्म करने की चर्चा पर मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित मंत्री एवं अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है-मनीष सेन,नेता सत्तापक्ष नगर निगम देवास
देखे वीडियो...
टिप्पणियाँ