10वीं,12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर,जारी हुआ टाइमटेबल
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। सीबीएसई बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर डेटशीट की जानकारी दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीबीएसई 10th परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।वहीं 12वीं की परीक्षा भी 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक चलेगी। ऐसे में जो छात्र इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वह समाचार के अंत मे सूची में दिनांक, विषय और समय के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस साल एक टर्म में ही आयोजित की जाएंगी।10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी।12वीं की परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होगी।12वीं की सभी स्ट्रीम की परीक्षा 05 अप्रैल 2023 को खत्म होगी।
टिप्पणियाँ