फिल्मी स्टोरी: जेल मे बनाई योजना,बाहर निकलकर साथ में की चोरी

अनाज चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग को पुलिस ने धर दबोचा,12 लाख का मश्रुका जप्त

देवास। जेल मे बन्द चोरों ने योजना बनाई कि अनाज चोरी करने में ही फायदा है इसमे अन्य प्रकरणों से जल्दी जमानत मिल जाती है फिर क्या था सब बाहर निकले के बाद साथ चोरी करने लगे। जेल से बाहर आने के बाद  सभी आरोपियों ने थाना इच्छावर, सिहोर, अहमदपुर सिहोर, आष्टा सिहोर एवं देवास जिले के वेयर हाऊसो को निशाना बनाकर अनाज चोरी शुरू कर दिया और पकड़ाए जाने पर चोरी करना स्वीकार किया। ये सभी जेल में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में बंद थे।

चढ़े पुलिस के हत्थे-

पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला व  एसडीओपी सोनकच्छ पी. एन. गोयल के मार्गदर्शन में वेयर हाऊस में अनाज चोरी की बढती हुई वारदातों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी उमरावसिंह के द्वारा एक टीम गठीत की गई थी।जिसमे चौकी प्रभारी टोककला उनि शुभम सिंह परिहार, सउनि जावेद खान, प्रआर महेंद्र राव, प्रआर  शिव कुमार गुर्जर थाना सोनकच्छ, प्रआर शिव प्रताप सिंह सेंगर सायबर सेल, प्रआर सचिन सायबर सेल, आर. विशाल, आर राजकुमार व आर चालक जितेंद्र के द्वारा दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को थाना टोंकखुर्द जिला देवास पर सुचित्रा वेयर हाऊस पाडल्या रोड में हुई चोरी के संबंध मे पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 523/2022 धारा 379 भादवि मे हुई वेयर हाउस के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये।साथ ही साथ हाई-वे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से अज्ञात चोरों की तलाश व पतारसी की गयी।  आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए चोरी करने वाली गेंग को पकड़ा। आरोपियों के पास से 68 नग चने कि बोरी एवं थाना शाहगंज जिला बैतुल से चोरी की गयी महिन्द्रा पिकअप जप्त की गयी । 

पुराने शातिर,जेल में बनाई योजना-

आरोपीयो से पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी पहले छत्तीसगढ़ राज्य की महासमुंद जिला जेल मे एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में निरुद्ध थे। जेल ही में चारो ने मिलकर योजना बनाई कि एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे छः महीने तक जमानत नहीं मिलती है और चोरी के प्रकरण मे मात्र पन्द्रह दिन के भीतर जमानत मिल जाती है। इसलिए अब से जैल से बाहर निकलने के बाद साथ मे मिलकर चोरी का काम करेंगे। 

जप्तशुदा मश्रुका-

एक पीकअप वाहन व चने की 68 बोरीयां कुल कीमती माल 12 लाख रुपये ।

नाम आरोपीगण -

1. बंटी उर्फ विशाल उर्फ विकास पिता सरदार सिंह मीणा  निवासी खोकरिया टोंक थाना मक्सी जिला शाजापुर हाल आनंद नगर देवास

2. अंकित पिता राजेश वर्मा  निवासी सनसिटी न्यु कंजनपुर पुलिया के पास जबलपुर 

3. शेरसिंह उर्फ शेरु पिता सीताराम उर्फ जीतु गुर्जर  निवासी ग्राम पिपलिया राव थाना भोंरासा जिला देवास 

4. मोहम्मद आसिफ उर्फ रिहान अहमद पिता फिरोज अहमद निवासी गोटवा जिलाबस्ती (उ.प्र.)

5. साजिद पिता रफीक खान उम्र 22 साल निवासी उत्तम नगर इटावा देवास।आरोपियों के ऊपर पहले से केस चल रहे है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें