समय-सीमा संबंधी बैठक:

शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्‍टर ने चार जिला अधिकारियों के वेतन रोकने के दिये निर्देश

देवास । कलेक्टर ऋषव गुप्ता लगातार देवास जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जुटे हुए हैं। औचक निरीक्षण के साथ वह लगातार विभागों की बैठक ले रहे है।आज समयसीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर शिवानी तरेटिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

बैठक में कलेक्टर  ने सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। सीएम हेल्‍पलाइन पर शिकायतों का निराकरण नहीं करने एवं शिकायतों के निराकरण में रैंकिंग कम होने पर कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, संस्‍थागत वित्‍त एवं किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये। सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण अभियान चलाकर करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें तथा विभागीय रैंक सुधारें। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 50 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। समाधान ऑनलाइन शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करें।कलेक्टर ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा की। टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकृ‍त करें। 


     

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें