51 पंडितों ने किया पाठ, 51 जोड़ो ने दी आहुति
1500 से अधिक कन्याओं व शस्त्रों का पूजन,अन्य शहरों से भी आये भक्त
देवास। मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा माता टेकरी पर मंगलवार को भव्य आध्यात्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ। प्रात: 7 बजे दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ प्रारंभ हुए आयोजन की पूर्णाहुति शाम 2.30 बजे हुई। दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन जयंत शास्त्री जी के नेतृत्व में 51 पंडितों द्वारा किया गया। 51 जोड़ों ने यज्ञ कुण्ड में आहुति दी।
माँ दुर्गा सप्तशती पाठ व हवन के बाद आयोजन के संयोजक सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर प्रसादी कार्यक्रम प्रारंभ कराया। जिसमें करीबन शहरभर की 1500 से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया। जिसके बाद प्रसादी वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने भी प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान अनुष्ठान पश्चात आयोजन समिति द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। आयोजन में अन्य शहरों के भी भक्तजन उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ