पुलिस अधीक्षक का रात्रि कालीन भ्रमण,ग्रामीण थानों का किया निरीक्षण,चेक किए रिकॉर्ड
देवास। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह 11 दिसम्बर रात्रि ग्रामीण थानों का हाल जानने भ्रमण पर निकले। कप्तान द्वारा रात्रि में ग्रामीण थानों का निरीक्षण किया गया। बरोठा, हटपीपलिया एवं बाग़ली थानों पर निरीक्षण के दौरान फ़रारी,वॉरंटी,हिस्ट्रीशीटर के रिकॉर्ड चेक किये।इस दौरान ज़िले में 700 से भी ज़्यादा पुलिस कर्मियों, अधिकारियों द्वारा रात्रि क़ालीन गस्त की गई,साथ ही दर्जनो वारंटियों को गिरफ़्तार किया गया।
टिप्पणियाँ