कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश


तीन गिरफ्तार,दो दर्जन से अधिक मोटर साइकिल जब्त

देवास। शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर अति.पु.अ मंजीत सिंह,सीएसपी देवास विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उनि पवन यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

पुलिस द्वारा वाहन चोरी के स्थानो को चिन्हित कर नजर रखी जा रही थी। परिणाम यह रहा कि पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली,कोतवाली टीम के द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर गिरोह के दो अन्य नाबालिग सदस्यों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। गिरोह के कब्जे से चोरी की गई 2 दर्जन से अधिक मो.सा. वाहन जब्त किए गए कुल जप्त मश्रुका कीमत 20 लाख बताई गई।

जप्तशुदा सामग्री-उक्त आरोपीयो से दो दर्जन से अधिक मो.सा.जब्त की गई गिरफ्तार।

वाहन चोरों के नाम-करण पिता रमेश गुणकर उम्र 20 साल निवासी मंडी गेट थाना सोनकच्छ,दो नाबालिग आरोपी

पूछताछ में दी जानकारी-

उक्त आरोपीगणों ने पूछताछ में उनके 02 अन्य साथी सुनील दास बैरागी पिता पप्पुदास बैरागी उम्र 21 साल निवासी ग्राम डाबला खालसा देवास तथा अभयसिंह उर्फ बल्ला निवासी ग्राम डाबला खालसा देवास के द्वारा भी वाहन चोरी करना बताया है जिनको थाना कोतवाली के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर 5 मो.सा. जब्त की गई है।

इनका रहा सराहनीय कार्य-

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कोतवाली उनि पवन यादव,उनि हर्ष चोधरी, उनि अख्तर मोहम्मद पठान, सउनि संजय सिंह तंवर, सउनि ईश्वर मंडलोई, सउनि पी सी सोलंकी, प्र. आर पवन पटेल, रवि गरोडा,मनोज पटेल, हेमंत डाबी, सुनील देथलिया थाना सिविल लाइन, आर अंशु कुमार, आर सूरज सिकरवार, नवीन देथलिया, पिन्टू देथलिया, उदयप्रतापसिंह, गोपाल ठाकुर थाना औद्योगिक क्षेत्र, शिव वसुनिया थाना बीएनपी का सराहनीय योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें