कलश स्थापना के साथ निकलेगा चल समारोह, बैठक सम्पन्न
देवास। माँ हिंगलाज महोत्सव समस्त भावसार समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 19 मार्च को उज्जैन रोड इटावा स्थित श्याम गार्डन में मनाई जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर समाज की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि महोत्सव अंतर्गत 19 मार्च को माताजी की कलश स्थापना प्रात: 11 बजे होगी। जिसके बाद रंगोली, मेहंदी, पेंसिंल, स्क्रेच ड्राइंग, बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी। पश्चात माताजी का हवन समाजजनों की ओर से पं. उमेश व्यास दोपहर 1 बजे प्रारंभ किया जाएगा। दोपहर 3 बजे समाजजनों द्वारा माँ हिंगलाज का चल समारोह बैण्ड बाजों के साथ इटावा श्याम गार्डन से प्रारंभ होगा। शाम 6 बजे नवनिर्वाचित समाज अध्यक्ष भूपेन्द्र भावसार, कोषाध्यक्ष मुरलीधर झाला, सचिव संतोष संतोष भावसार, नवगठित कार्यकारिणी संचालकों का शपथ विधि समारोह होगा। समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान एवं आगामी वर्ष की योजनाओं का विस्तार का वाचन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रमेश बंछोड़, ममता झाला एवं उनकी मण्डली द्वारा दी जाएगी। शाम 8 बजे से माँ हिंगलाज की महाआरती समाज बंधुओं द्वारा की जाएगी। तत्पश्चात समाजजनों के लिए सामुहिक भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। अध्यक्ष भूपेन्द्र झाला भावसार ने समाजजनों से होने वाले आयोजन में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।
टिप्पणियाँ