सीईओ ने बिना अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के बनाई कार्य योजना


कांग्रेस का आरोप ,जिलाधीश से शिकायत कर कार्यवाही की मांग

देवास। जनपद पंचायत के सीईओ ब्रजेश पटेल द्वारा जनपद पंचायत के अध्यक्ष के बगैर संज्ञान में लिए मीटिंग बुुलाई गई । जनपद पंचायत में उसमें कुल 25 सदस्य हैं जिसमें से मात्र 9 सदस्यों को बिठाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों के बगैर मीटिंग में कार्य योजना बनाई गई तथा उसमें 1 करोड़ 30 लाख रूपये का आहरण कर कार्य योजना जीपीडीबी बनाई गई है। जिसमें ब्रजेश पटेेल ने भारी भ्रष्टाचार कर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सदस्यों की अनुमति के बगैर बाले बाले कार्य योजना बनाई। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा जिलाधीश को आवेदन देेकर मांग की गई कि सीईओ के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए तथा तुरंत मीटिंग बुलाकर नवीन कार्य योजना बनाई जाए इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी,जय सिंह ठाकुर, चौहान,मुकेश पटेल जनपद अध्यक्ष रामकला पटेल,जनपद उपाध्यक्ष कलाबाई,जनपद सदस्य सलीम मामू, सुधीर शर्मा, कालू सिंह दरबार ,राहुल पटेल केलोद, राम प्रसाद चौधरी, राहुल पवार ,मलखान सिंह, भोला ठाकुर उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें