हिन्दू नववर्ष व गुड़ी पड़वा पर्व परम्परागत रुप से मनाया गया,मंगल तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं
आतिशबाजी की गई ,गुड़ धानी देकर नववर्ष का स्वागत किया
देवास।सरस्वती विद्या मन्दिर विजयनगर की प्राचार्य श्रीमती इंदिरा शर्मा ने बताया कि गुडी पड़वा हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य पर विजयनगर स्थित विद्यालय पर आतिशबाजी की गई और नागरिको को मंगल तिलक लगाकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। नगर के विभिन्न चौराहों विजयनगर, अलकापुरी, जैन मंदिर, बीमा चौराहा, डी.पी.एस स्कूल चौराहा पर दीदी / आचार्यो द्वारा नागरिकों को मंगल तिलक लगाकर हिन्दू नववर्ष गुडी पड़वा की शुभकामनाओं के साथ गुड़ धानी देकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन युवराज व्यास और आभार अश्विनी कुमार पाठक ने माना। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख किशोर सनस ने दी ।
टिप्पणियाँ