नवनिर्वाचित न्यायाधीशों का जिला अभिभाषक संघ ने किया सम्मान

देवास।  जिला अभिभाषक संघ ने सोमवार को समारोह आयोजित कर

नवनिर्वाचित न्यायाधीशों का सम्मान किया। संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि संघ के सदस्य रहे राजेश भण्डारी ए डी जे एवं क्षितिज पंवार, हर्षवर्धन राठौड़ एवं दीपक सोनी बागली, यश शर्मा कन्नौद ने सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटरव्यू में पास होने के पश्चात नवनिर्वाचित न्यायाधीश बनने पर जिला अभिभाषक संघ के सभा हाल में एक समारोह आयोजित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा एवं जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशों की उपस्थिति में गुलाब की कली एवं प्रतिक चिन्ह भेंटकर समस्त नवनिर्वाचित न्यायाधीशों का सम्मान किया गया। समस्त नवीन न्यायाधीशों ने इस उपलब्धि की खुशी जाहिर करते हुए अपने-अपने विचार प्रकट किए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित न्यायाधीशों को बधाई देकर आगे न्यायाधीश बनकर किस प्रकार कार्य करना के बारे में जानकारी दी। संघ अध्यक्ष सूर्यवंशी ने अपने स्वागत भाषण में सभी नवीन न्यायाधीशों को बधाई दी।इस अवसर पर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, पुस्तकालय सचिव लोकेन्द्र शुक्ला, सहसचिव निलेश वर्मा सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभिभाषक उपस्थित थे। संचालन संघ सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया एवं आभार संघ कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने माना। 

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें