प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों के अधिकारों से अवगत कराया
देवास- प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला जेल देवास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जेल निरीक्षण किया जाता है। इसमें बंदियों के अधिकार एवं उनके संरक्षण हेतु जेल निरीक्षण किया जाता है। साथ ही बंदियों के अधिकार के अंतर्गत बंदियों के प्रकरणों में अपील के अधिकार, विधिक सहायता के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसेल के अंतर्गत कार्यरत प्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि अभियुक्त को अपनी प्रतिरक्षा करने के अंतर्गत निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जाता है। साथ ही जेल निरीक्षण कर बंदियों के भोजन, स्वच्छ पीने के पानी, स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा सहित अन्य जेल व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए सचिव निहारिका सिंह द्वारा जेल लोक अदालत आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, उपजेल अधीक्षक,अनिल दुबे, सहित जिला विधिक सहायता अधिकारी, राबिन दयाल उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ