तहसीलदार के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोतवाली पुलिस को मिली सफलता,राशि जप्त
देवास। तहसीलदार पूनम तोमर के निवास पर हुई चोरी के चलते चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था कि जब अधिकारी वर्ग का घर सुरक्षित नहीं तो आम लोगो के घर कितने सुरक्षित होंगे,लेकिन पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में चोर को धर दबोचा और अभी चर्चाओं को विराम दिया।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया कि 11 मार्च को फरियादी रणजीत कुमार जैन पिता महावीर प्रसाद जैन निवासी G-64 सिविल लाईन देवास ने आकर बताया कि मेरी पत्नी पूनम तोमर देवास में तहसीलदार के पद पर पदस्थ है। सिविल लाईन क्षेत्र में बने शासकीय आवास गृह मे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दिनदहाडे मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नगदी रूपये लेकर चला गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली पवन यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
फरियादी की सूचना पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 224/2023 धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबंद कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में 4 विशेष टीमो का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई एवं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को देखा गया।
तकनीकी एवं सीसीटीवी कैमरे के विडियो फुटेज के आधार पर चंद घंटो में आरोपी की पहचान की जा सकी।आरोपी द्वारा सुने मकान की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
जप्तशुदा सामग्री - नगदी 90000/- 1 टामी ,1 पेचकस, चोरी के दौरान पहने कपड़े जप्त किये।
गिरफ्तार आरोपी का नाम -
मनोहर पिता मांगीलाल सेन उम्र 40 साल निवासी प्रेमनगर नदी के किनारे शुजालपुर कृष्णा परिसर गोपाल खुर्द उज्जैन ग्राम पोलायकला शाजापुर हाल मुकाम 49 परवाना नगर उज्जैन ।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली उनि पवन यादव, उनि राहुल पाटीदार उनि धनसिंह पंवार, सउनि ईश्वरः मण्डलोई प्रआर पवन पटेल, सुनील देथलिया, और उदयप्रताप सिंह चौहान, नवीन देथलिया, मातादीन धाकड़, शिव वसुनिया, सायबर सेल प्रसार सचिन चौहान एवं शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय योगदान रहा है।
टिप्पणियाँ