इस उम्र में पढ़ाई का निर्णय बहुत साहस का कार्य है, पढ़ाई को अब जारी रखे- कलेक्टर ऋषव गुप्ता
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिलें में आयोजित हो रही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत"मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने प्रौढ़ प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि-आपने इस उम्र में पढ़ाई करने का निर्णय लिया है यह बहुत साहस का कार्य है। आप पढ़ाई करें पढ़ाई से आपका आगे का जीवन सफल होगा।
कलेक्टर नेें ग्रामीण एवं शहरी केन्द्रो का निरक्षण किया तथा परीक्षार्थियों एवं अक्षरसाथी से चर्चा भी की । कलेक्टर ने इस परीक्षा में सम्मिलित हुए प्रौढ़ परीक्षार्थियों से इस परीक्षा के बाद भी अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखने के लिए कहा और कम से कम 10वी उर्तीण हो इस लक्ष्य को लेकर चलें । इस दौरान जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी डॉ . राजेन्द्र सक्सेना , विकासखण्ड साक्षरता सह समन्वयक त्रिवेदी उपस्थित रहें ।
कलेक्टर ने चन्दाना पंचायत में चल रहे लाडली बहना योजना अंतर्गत संचालित आधार कार्ड अपडेशन सुविधा केन्द्र का भी निरक्षण किया ।
जिलें में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा अंतर्गत राज्य स्तर से 17 हजार 768 का लक्ष्य दिया गया है। जिसमे विकासखंड देवास में 2570, टोंकखुर्द में 1770, सोनकच्छ में 1590, बागली में 7310, कन्नौद में 2578 और खातेगांव में 1950 का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिलें में 1118 सामाजिक चेतना केन्द्र को परीक्ष केन्द्र बनाये गए तथा परीक्षा प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक में राज्य के निर्देश अनुसार ली गई ।
टिप्पणियाँ