रंगपंचमी पर श्रीराधाकृष्ण फागयात्रा
सामाजिक समरसता मंच द्वारा आयोजित की जाएगी यात्रा,तैयारियां पूर्ण
देवास। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे रंगों का विशेष महत्व होता है इसी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक समरसता मंच द्वारा इस वर्ष भी दिनांक 12 मार्च रविवार रंगपंचमी के दिन देवास का अपना रंगउत्सव श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा का आयोजन हो रहा है। सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक संजय शुक्ला ने बताया फाग यात्रा में प्रमुख आकर्षण चलित झांकियां, रंग उड़ाती गैर, ढोल ताशे डीजे, भजन मंडली, गुलाल तोप के साथ ही अन्य आकर्षण फाग यात्रा में शामिल होंगे। विशेष रूप से इस यात्रा में मातृशक्ति भी भाग ले रही है। मातृशक्ति और महिलाओं को फाग यात्रा में सम्मिलित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर बैठक भी की गई। विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं, राजनैतिक दलों के नेताओ ने फागयात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।
टिप्पणियाँ