प्राचीन धरोहर को गिरा कर जो नवनिर्माण किया जा रहा है वह मास्टर प्लान के विरूद्ध किया जा रहा है-प्रमोद जाधव
धरोहरों को तोडऩे के विरूद्ध मराठा समाज के साथ सर्व समाज की बैठक संपन्नदेवास। देवास में प्रशासन द्वारा प्राचीन धरोहरों को नष्ट करने के विरोध में मराठा समाज देवास के आव्हान पर सर्व समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें मराठा समाज के साथ ही सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर प्राचीन धरोहरों को बचाने पर चर्चा की तथा प्रशासन द्वारा मनमानी करते हुए प्राचीन धरोहरों को नुकसान पहुंचाने पर विरोध प्रकट किया। बैठक में पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, प्रेमदया पवार, रेखा खानिलकर, प्रदीप चौधरी, दिनेश मटके, सिद्धार्थ माहुरकर, राजू काले, यशवंत चौव्हाण, अशोक कदम, महेश पंवार, अशोक जाधव, बसंतसिंह बड़ा रावला रिंगनोद, विजयसिंह छोटा रावला रिंगनोद, विरेन्द्रसिंह छोटा रावला रिंगनोद ने अपने उद्बोधन में प्रशासन द्वारा किए गए इस कार्य की निंदा की। बैठक में इंदौर, शाजापुर, सांवेर, उज्जैन, भोपाल, धार आदि जगहों से भी प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक के पश्चात शोक संवेदना प्रकट करने हेतु प्राचीन कलेक्टे्रेट भवन तथा स्व.श्रीमंत सदाशिवराव पवार महाराज (देवास जूनियर)की प्रतिमा पर पहुंचे तथा पुुषांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया। सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में प्राचीन धरोहरों को नष्ट होने से बचाने हेतु नागरिकों से आव्हान किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को म.प्र. शासन के विरूद्ध शिकायत पत्र भेजा गया। समाज अध्यक्ष प्रमोद जाधव द्वारा सभा को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया, कि प्राचीन धरोहर को गिरा कर जो नवनिर्माण किया जा रहा है वह मास्टर प्लान के विरूद्ध किया जा रहा है। इस संदर्भ में एक जनहित याचिका भी माननीय उच्च न्यायालय इंदौर में निर्णय हेतु विचाराधीन है, परंतु फिर भी न्यायायलय की अव्हेलना करते हुए धरोहर को नष्ट किया जा रहा है। जिससे नागरिकों में घोर असंतोष है। बैठक का संचालन संजय मालुसरे ने किया तथा आभार प्रमोद जाधव ने माना।
टिप्पणियाँ