शहर में निकली भव्य राधा कृष्ण फाग यात्रा
देवास। रंगों के पर्व रंग पंचमी पर उत्साह और उमंग के साथ राधाकृष्ण फाग यात्रा निकली। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। सामाजिक समरसता मंच के बैनर तले निकली भव्य राधाकृष्ण फाग यात्रा जवाहर चौक पर भगवान कृष्ण की महाआरती के साथ शुरू हुई। सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक संजय शुक्ला ने बताया यात्रा में जमकर रंग गुलाल उड़ा, दो गुलाल की तोपों से और एक टैंकर से जमकर रंग गुलाल उड़ाया गया , ढोल धमाके और डीजे की धुन पर युवाओं की टोली नाचते गाते निकली। वहीं प्रमुख रूप से बड़ी संख्या में महिलाएं भी यात्रा में शामिल हुई और भगवान के भजनों पर नाचते गाते यात्रा में सम्मिलित हुई। पूरा देवास रंग पंचमी के रंग में रंगा नजर आया।
राधा कृष्ण फाग यात्रा जवाहर चौक से शुरू होकर नयापुरा , जनता बैंक , सुभाष चौक , नावेल्टी चौराहा से होते हुए सयाजी द्वार पर समापन हुआ। विभिन्न स्थानों पर टैंकरों से रंग उड़ा कर और रंग गुलाल उड़ाकर राधा कृष्ण फाग यात्रा का स्वागत भी किया गया। जगह जगह सामाजिक धार्मिक संगठनों द्वारा यात्रा का स्वागत भी किया गया। वहीं जमकर रंग गुलाल उड़ा और देवास की सड़कें रंगी हुई नजर आई। सामाजिक समरसता मंच ने इस बार एक और अनूठी पहल की थी कि राधा कृष्ण फाग यात्रा को नियत समय में 2:15 पर समापन हुआ ।राधा कृष्ण फाग यात्रा में देवास के जनप्रतिनिधि सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे ।
सामाजिक समरसता मंच के पदाधिकारी सर्व समाज के प्रतिनिधि, सर्व दलों के राजनेता, जनप्रतिनिधि, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारि और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित यात्रा में उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ