राष्ट्रीय प्रतियोगिता में म. प्र. सॉफ्ट टेनिस टीम ने जीते कई पदक
देवास। मध्य प्रदेश सॉफ्ट टेनिस संघ सचिव एवं पुरूष टीम के कोच विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि भुवनेश्वर उड़ीसा में दिनांक 19 से 23 मार्च 2023 तक सम्पन्न हुई 19 वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्ट टेनिस महिला/पुरूष प्रतियोगिता में प्रदेश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक अपनी टीम को दिलाते हुए सिरमौर बनाया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा थे। विभिन्न इवेंट्स पुरूष सिंगल्स में जय मीणा व महिला सिंगल्स में आध्या तिवारी, मिक्स डबल्स में आदित्य दुबे, तुषिता सिंह तथा महिला युगल में आध्या तिवारी व तुषिता सिंह की जोड़ी ने प्रदेश को स्वर्ण पदक इसी प्रकार टीम इवेंट्स महिला एवं पुरूष टीम ने रजत व पुरुष युगल में अभिषेक परिहार, यशपाल सिंह पंवार की जोड़ी ने कांस्य पदक जीत कर टीम का गौरव बढ़ाया। महिला टीम के कोच गौरव कदम एवं मैनेजर प्रीती पंवार थीं।प्रदेश के खिलाड़ियों की इस जीत पर संघ की अध्यक्ष गौरी सिंह आई ए एस,सांसद डॉ महेंद्र सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष डॉ समीरा नईम, राधेश्याम सोलंकी,कैलाश चन्द्रावत, रायसिंह सेंधव, अजय गुप्ता,राजेश यादव पार्षद,श्रीकांत उपाध्याय, प्रयास गौतम,श्रीमती संतोष परिहार, मनीष जायसवाल एवं एस एन नामदेव आदि ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ