दूध के भाव में आया उबाल ,आमजनता के जीवन पर एक और भार
![]() |
डमी फ़ोटो |
देवास।एक बार फिर से दूध की कीमतों में इजाफा हुआ है।इसी के साथ आम जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार और बढ़ गई है। दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान तो नही किया गया है, लेकिन डेरी पर नए भाव के कागज चस्पा पर ग्राहकों को नए भाव की जानकारी दी जा रही है। लगभग एक दिन पहले इंदौर में भी दूध के नए भाव तय हुआ थे,जो आज से लागू हो गए है।इंदौर में बढ़ोतरी के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था देवास में भी जल्द दूध के भाव बढेगे और ऐसा ही हुआ बताया जा रहा है कि पूजा मिल्क सेंटर पर देवास दूध विक्रेता संघ की बैठक सम्पन्न हुई थी,जिसमे निर्णय लिया गया कि आज 1 मार्च 2023 से नए भाव पर दूध बेचा जाएगा।आज से शहर में दूध 60 रुपये लीटर बिकेगा।दूध की कीमत बढ़ने के साथ डेरी के अन्य प्रोडक्ट की कीमत भी बढ़ना तय है।
आम जनता का जीवन यापन करना वैसे भी मुश्किल होता जा रहा है दैनिक उपयोगी वस्तुओं में लगातार भाव बढ़ रहे थे।ऐसे में दूध के नए भाव आमजनता के लिए जीवन मे बहुत से समीकरणों को बिगाड़ते हुए नजर आ रहे है।
बता दे कि पशुधन, खली, भूसा आदि के दाम बढ़ने से मध्य प्रदेश दुग्ध व्यवसायी संघ ने दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय किया है।इससे पहले अमूल दूध, सांची मिल्क, सौरभ और श्रीधी ने दूध के दाम बढ़ाए थे।
टिप्पणियाँ