महापौर जनसुनवाई मे 7 वर्षीय बालक आवेदन लेकर पहुँचा


महापौर ने दिखाई तत्परता आवेदन का त्वरित निराकरण कर प्रमाण पत्र बालक को सौपा

देवास।एक नन्हा बालक जब महापौर जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुँचा तो उसे देख हर कोई आश्चर्यचकित था।10 मई बुधवार को महापौर जनसुनवाई मे 7 वर्षीय नन्हा बालक निजील मोदी पिता सिद्धार्थ मोदी के जन्म प्रमाण पत्र मे उनके निवास का पता अन्य स्थान का होने से बालक द्वारा अपने पिता के साथ उपस्थित होकर महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल को जन्म प्रमाण पत्र मे निवास के पते मे सुधार करने का आवेदन दिया।

जिसे महापौर के द्वारा संबंधित विभाग को जन्म प्रमाण पत्र मे निवास के पते मे सुधार के लिए दिया गया। विभाग द्वारा महापौर के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए  उक्त प्रमाण पत्र मे सुधार कर आवेदक बालक निजील मोदी को विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा 11 मई गुरूवार को निगम कार्यालय मे विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रहलाद चौहान, के साथ बालक निजील मोदी को जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें