देवास सायबर सेल को मिली बड़ी सफलता
35 एंड्राइड मोबाइल फोन खोजकर मोबाइल धारको को सुपुर्द किये,अपने मोबाईल पाकर खिल उठे चहरे
देवास। प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा जानकारी दी गयी के पुलिस विभाग को लगातार मोबाइल गुम होने के संदर्भ में आवेदन मिल रहे थे। कार्यवाही करते हुये सायबर सेल देवास को गुमे हुये मोबाइलो को खोजने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशानुसार सायबर सेल देवास द्वारा गुमे हुये कुल 35 मोबाइल कीमती करीब 7 लाख रूपये के खोजे गये है।आवेदकों के बिल से मिलान कर व आधार कार्ड से भी मिलान कर मोबाइल सोपे गए।
टिप्पणियाँ