बड़ी मात्रा अवैध शराब जप्त,आरोपी गिरफ्तार
देवास। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा अवैध शराब के व्यापार पर अंकुश लगाने के निर्देशित किया गया था।उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी कन्नौद ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेमावर राजाराम वास्कले की टीम द्वारा दिनांक 20 मई 2023 को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई। आरोपी मोहन पिता बाबूलाल मीणा उम्र 48 वर्ष निवासी बिजल गांव के कब्जे से 37 पेटी अवैध शराब जिसमें 19 पेटी देसी मदिरा प्लेन,16 पेटी देसी मसाला शराब, 2 पेटी अंग्रेजी रॉयल स्टेज की शराब कुल 332 लीटर शराब कीमत करीब 151478 रु की समक्ष पंचांन विधिवत जप्त की गई एवं आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
उपरोक्त कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा निरीक्षक राजाराम वास्कले थाना प्रभारी नेमावर,उप निरीक्षक चिंतामणि चौहान,सहायक उपनिरीक्षक विजय जाट,प्रधान आरक्षक योगेश, प्रधान आरक्षक दीपक, प्रधान आरक्षक मनीष, प्रधान आरक्षक जयवंती, आरक्षक ओमप्रकाश चौरसिया, आरक्षक राजेंद्र ,आरक्षक घनश्याम, आरक्षक भरत,आरक्षक नितेश,आरक्षक राजेंद्र,सैनिक मोहन,सैनिक श्याम, सैनिक नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त टीम को नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गई।
टिप्पणियाँ