नेशनल लोक अदालत का समर्थन करेगा अभिभाषक संघ
देवास।अभिभाषक संघ नेशनल लोक अदालत का समर्थन करेगा। अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि 25-25 चिन्हित प्रकरणों को लेकर म. प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर एवं म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के बीच हुई चर्चा उपरांत म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्णय को लेकर जिला अभिभाषक संघ देवास ने 12 मई को एक साधारण सभा आहुत की। जिसमें म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्णय से सहमत होकर जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 13 मई को हाने वाली नेशनल लोक अदालत का समर्थन कर लोक अदालत में हिस्सा लेगे। इस अवसर पर संघ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपेयी, सचिव चंद्रपालसिंह सोलंकी, सहसचिव निलेश वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल, पुस्तकालय सचिव लोकेन्द्र शुक्ला एवं वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थिीत थे।
टिप्पणियाँ