सैंडी एकेडमी के खिलाड़ियों ने दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छ वातावरण के बीच ही एक बेहतर खिलाड़ी का निर्माण होता है-यादव
देवास।सैंडी एकेडमी के सचिव संदीप जाधव ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए लगातार बेहतर प्रयास किये जा रहे है। 7 मई शनिवार को एकेडमी के संचालक मंडल और खिलाड़ियों ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर स्वच्छता का एक बेहतर सन्देश दिया।मोती बंगला स्थित घरों की बेक लाइन में एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा स्केटिंग,रोलर हॉकी,रस्साकस्सी जैसे खेलो का प्रदर्शन करते हुए,अपने क्षेत्र व घरों के आस पास की जगह को स्वच्छ बनाये रखने का सन्देश दिया।
एकेडमी अध्यक्ष पवन यादव ने निगम की इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण के बीच ही एक बेहतर खिलाड़ी का निर्माण होता है।इस अवसर पर नगर निगम से अरुण तोमर व टीम के साथ संदीप जाधव,पवन यादव,अभय श्रीवास,चेतन राठौड़,पावन पाटिल,शैलेन्द्र चंद्रवंशी,एकेडमी के कोच देवराज संगते,राजवीर ठाकुर,रश्मि ठाकुर,जतिन लोट,सक्षम सिकरवार,अक्ष दुबे,वरुण कुशवाह,जीत मीणा सहित खिलाड़ी मौजूद थे।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ