मुख्यमंत्री ने निरस्त की लेंड पूलिंग योजना


भाजपा नेताओं ने ली राहत की सांस

अवैध शराब के धंधे को सख्‍ती से रोकने के निर्देश दिये

देवास -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोनकच्‍छ दौरा कई भाजपा नेताओं के लिए संजीवनी का काम कर गया है। मंच से मुख्यमंत्री ने जिले में चल रहे लेंड पुलिंग योजना को निरस्‍त करने की घोषणा की। लेंड पूलिंग निरस्‍त सहित अपने साथ भोपाल ले जाने वाले नेताओं और उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है।लेकिन भविष्य अभी तय नही हुआ है चिंता के लकीर अभी भी चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है।

मुख्‍यमंत्री 18 मई गुरूवार को देवास जिले की सोनकच्‍छ तहसील में आयोजित लाड़ली बहना सम्‍मेलन में शामिल हुए।मुख्‍यमंत्री ने कन्‍या पूजन कर एवं दीप प्रजवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। श्री चौहान ने कहा कि भगवान ने दूनिया में सब रिश्‍तो से सबसे पवित्र रिश्‍ता भाई और बहन का बनाया है। भाई कभी भी अपनी लाड़ली बहनों की आंखों में आशु नहीं देख सकता है।  मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बेटियों की जिंदगी बदलना उनका लक्ष्‍य है। बेटियों को शिक्षित कर के उन्‍हें सशक्‍त एवं मजबूत बनाऐंगे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार की यह प्रथम प्राथमिकता है कि प्रदेश की सभी महिलाओं की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार रूपये महिना हो। इसके लिए महिला स्‍व सहायता समूहों को विशेष रूप से प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। महिला स्‍व सहायता समूहों के माध्‍यम से मध्‍यम एवं छोटे उद्योगो को बढावा दिया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र एवं राज्‍य की सभी जनकल्‍याणकारी योजनाओं को लागू करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जायेगी। 

गांवों में सिंचाई,पुल स्‍वीकृति,स्‍टेडियम बनाने की घोषणा-

58 गांवों में सिंचाई एवं पेय जल के लिए नर्मदा का जल लाने की घोषणा की। मुख्‍यमंत्री ने टोंककला में एक बडे पुल की मांग को भी स्‍वीकृति प्रदान की, वहीं विधानसभा क्षेत्र में मिनी स्‍टेडियम बनाने की घोषणा की।

महिलाओं को नगरीय निकाय चुनाव 50 प्रतिशत आरक्षण एवं रजिस्‍ट्री में दी छूट-

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्‍त बनाने की दिशा में कार्य किया है। इसके लिए नगरीय निकाय एवं पंचायती राज चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटे आरक्षित की है। वहीं महिलाओं के नाम पर सम्‍पत्ति की रजिस्‍ट्री करने पर मात्र एक प्रतिशत स्‍टाम्‍प डयूटी लगाई। इसका बहुत ही अच्‍छा रिजल्‍ट सामने आया। आज नगरीय निकाय, जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में महिलाए पंच, सरपंच, पार्षद एवं अध्‍यक्ष चुन कर आ रही है। वहीं महिलाओं के नाम से रजिस्‍ट्री में छूट देने पर महिलाओं के नाम से खेत, जमीन, मकान एवं दुकान होने लगे है। यह साधारण नहीं बल्कि असाधारण घटना है। मुख्‍यमंत्री ने कहा पुलिस भ‍र्ती में 30 प्रतिशत एवं शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत सीटे महिलाओं के लिए रिजर्व की गई है।

अवैध शराब के धंधे को सख्‍ती से रोकने के निर्देश दिये-

मुख्‍यमंत्री ने बताया कि 1 अप्रैल से सभी शराब की दुकानों के अहाते बंद कर दिये गये है। उन्‍होंने कहा कि कही पर भी अवैध शराब का धंधा बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा। उन्‍होंने पुलिस अधीक्षक सम्‍पत उपाध्‍याय से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें की शहर या गांव में काई भी शराब का अवैध धंधा कर रहा है तो उसे सख्‍ती से रोके। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगो को जेल में डाला जाये।

देवास की धरती पर नर्मदा का जल लाने का कार्य सरकार ने किया-

मुख्‍यमंत्री ने बताया कि सरकार के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है। किसी ने भी कल्‍पना नहीं की थी कि देवास की धरती पर कभी नर्मदा नदी का पानी आ सकता है। लेकिन हमने हार नहीं मानी और देवास की धरती पर नर्मदा का पानी लेकर आये। उन्‍होंने कहा कि नर्मदा के पानी से कोई भी वंचित नहीं रहेगा। शीघ्र ही सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र के 58 गांवों के लिए पेयजल एवं सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी लाया जायेगा। मुख्‍यमंत्री को मौके पर ही पीएचई विभाग के ईई एनएस भिडे ने बताया कि जिले में 52 प्रतिशत घरों में नल कनेक्‍शन जल जीवन मिशन के अंतर्गत है। मुख्‍यमंत्री ने सांसद एवं विधायकों को जल जीवन मिशन के कार्यो की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।

जिले के किसानों के ब्‍याज माफ-

मुख्‍यमंत्री  ने कहा कि प्रदेश के किसानों के लोन का ब्‍याज सरकार भर रही है। देवास जिले में भी अनेको किसानों का 38 करोड़ रूपये का ब्‍याज माफ कर दिया गया है।

भू-अधिकार प्रमाण-पत्र वितरित कर संकल्‍प दिलाया-

लाड़ली बहना सम्‍मेलन में मुख्‍यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की 90 करोड़ की लागत की 83.09 किलोमीटर की सडकों का भूमि पूजन किया। मुख्‍यमंत्री ने श्रीमती भगवंता बाई, बहादूर, मोहन, मंगल सिंह, रामसिंह एवं देवीलाल को मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पट्टे के प्रमाण-पत्र वितरित किये। मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत प्रसुति सहायता के तहत श्रीमती वर्षा को 16 हजार रूपये की राशि का चेक प्रदान किया। राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीवीका मिशन के तहत 255 समूहों को 06 करोड़ 21 लाख रूपये की ऋण राशि का चेक वितरित किया। लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के तहत कुमारी कामाक्षी एवं सोनाक्षी को प्रमाण-पत्र वितरित किये। राष्‍ट्रीय पशुधन योजनान्‍तर्गत बकरा बकरी पालन के लिए विरेन्‍द्र सिंह को 78 लाख 55 हजार 830 रूपये का चेक प्रदान किया।

जिले के सांसद व विधायक गणों ने भी सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर भाजपा नेता व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।


     


     


     

     

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें