देवास जिले में रेडक्रास से ब्लड बैंक की मिली सौगात, विधायक ने किया शुभारम्भ
देवास में ब्लड बैंक की आवश्यकता पूरी हुई, ब्लड बैंक सुविधा जिले के नागरिकों के लिए 24 घण्टे रहेगी उपलब्ध -विधायक
देवास- देवास जिले में रेडक्रास सोसायटी से ब्लड बैंक की सौगात मिली है।9 मई को ब्लड बैंक का शुभारम्भ देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार एवं कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने किया। ब्लड बैंक के शुभारम्भ पर ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित हुआ। ब्लड डोनेशन कैम्प खेल अधिकारी हेमन्त सुवीर सहित अन्य नागरिकों ने ब्लड डोनेट किया। ब्लड बैंक शुभारम्भ कार्यक्रम में देवास जिले के पांच दिव्यांगजनों को बैटरी चलित सायकल भी दी गई। शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, नगर निगम सभापति रवि जैन, जिला बीजेपी अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सहायक कलेक्टर टी प्रतीक राव, रेडक्रास चैयरमेन गगन कोले, रेडक्रास जनरल सेकेट्री श्री प्रदीप त्रीपाठी, प्रेस क्लब संरक्षक अनिल सिकरवार, चेतन उपाध्याय, डॉ केके धूत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, नागरिकगण उपस्थित थे।
देवास विधायक श्रीमती पवार ने कहा कि देवास में ब्लड बैंक की बहुत अधिक आवश्यकता थी। आज यह आवश्यकता पूरी हो गई है। जिले में रेडक्रास सोसायटी द्वारा ब्लड बैंक की सुविधा मिली है। ब्लड बैंक सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। देवास में इस तरह की और भी सुविधाएं आगे मिलेंगी। ब्लड बैंक से जिले के आम नागरिकों को मरीज के लिए ब्लड कि आवश्यकता होने पर तत्काल सरलता से ब्लड मिल सकेगा। कभी-कभी गंभीर अवस्था में मरीजो को तत्काल खुन चढाने की जरूरत होती है। ब्लड बैक प्रांरभ होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र मे जिले के नागरिकों को नई ब्लड बैंक कि सुविधा मिली है।
कलेक्टर ने कहा कि देवास को आज ब्लड बैंक की सौगात मिली है। देवास में ब्लड डोनेशन कैम्प समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ केके धूत के अथक प्रयास के यह ब्लड बैंक स्थापित हुआ है।
टिप्पणियाँ