एडवोकेसी एंड कम्युनिकेशन स्किल्स पर व्याख्यान का आयोजन


एक अधिवक्ता को ईमानदारी, विनम्र व्यवहार, सरलता एवं कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपना कार्य करना चाहिए-अधिवक्ता चंदरसिंह परमार


देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास में आई.क्यू.ए.सी. प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एडवोकेसी और कम्युनिकेशन स्किल्स पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता चंदरसिंह परमार रहे। कार्यक्रम की शुरूवात मॉ सरस्वती जी के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप-प्रज्जवलन कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास के प्राचार्य डॉ. अजयकुमार चौहान द्वारा की गई । डॉ चौहान द्वारा स्वागत उद्बोधन देते हुए वकालत के क्षेत्र में नये अधिवक्ता को किस प्रकार कार्य करना चाहिए इस पर प्रकाश डाला।

अधिवक्ता परमार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता चंदरसिंह परमार ने एडवोकेसी और कम्युनिकेशन स्किल्स पर विस्तार से बताया कि एक अधिवक्ता को ईमानदारी, विनम्र व्यवहार, सरलता एवं कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपना कार्य करना चाहिए। साथ ही आपराधिक, सिविल, पास्को, अभियोजन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.भारती जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार डॉ. बद्रीलाल मालवीय ने माना । इस आयोजन में महाविद्यालय के प्रोफेसर अर्पित जैन, डॉ. जाकीर खान, संदीपसिंह रावत क्रीडा अधिकारी, सोनू चौहान ग्रंथपाल,रूकमणी यादव, पारस कहार, मनोहर, एल एल.बी. एवं एल एल.एम के विद्यार्थीं उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें