पंजाब एण्ड सिंध बैंक की देवास शाखा का शुभारंभ


ग्राहकों की बेहतर सुविधा देना ही हमारी पहली प्राथमिकता-स्वरुप कुमार साहा 

देवास।लगभग 114 वर्षो से बैंक क्षेत्र में ग्राहकों को सेवा दे रही पंजाब एण्ड सिंध बैंक का देवास में भी शुभारंभ हुआ।5 मई 2023 को बैंक में विधि विधान से पूजन(बैंक की परंपरानुसार अरदास कर)कि गयी। देवास में नवीन शाखा का शुभारंभ बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरुप कुमार साहा द्वारा बैंक के नवीन सुसज्जित भवन में फीता काट कर किया गया। बैंक के ग्राहकों के साथ प्रवेश कर । 

इस अवसर पर बैंक के फील्ड महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मोंगिया भी उपस्थित रहें। पश्चात उपस्थित ग्राहको को संबोधित करते हुए श्री साहा ने बताया गया कि पंजाब एण्ड सिंध बैंक देश की 114 वर्ष पुरानी बैंक है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। बैंक कुल 1 लाख 91 हजार करोड़ के व्यवसाय के साथ लगातार व्यवसाय वृद्धि की ओर अग्रसर है। बैंक के आंचलिक प्रबंधक अवधेश नारायण सिंह द्वारा ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि बैंक के 25 अंचलों में से भोपाल अंचल एक संभावना युक्त अंचल है ।देवास शहर के गणमान्य नागरिकों से व्यवसायिक सहयोग की अपेक्षा है उनके द्वारा बताया गया कि नवीन शाखा का भवन व्यवसायिक दृष्टिकोण से उपयुक्त स्थान पर स्थित है यहां आधुनिकतम फर्नीचर एनवीनतम सॉफ्टवेयर व उर्जावान स्टाफ सदस्यों के साथ शाखा का शुभारंभ किया गया है।

बैंक का UNIC एप्प ग्राहक गण को घर एवं कार्यालय से ही बैंकिंग संव्यवहार पूर्ण सुविधा एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करने की सुविधा प्रदान करता है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों व ग्राहकों के सहयोग से रु 5 करोड़ के व्यवसाय मिश्र के साथ शाखा का शुभारंभ किया गया। साथ ही उक्त दिवस बैंक के नवीन ऋणियों को रु 5 करोड़ के ऋणों के स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गए। उपस्थित ग्राहक गण में मुख्य रुप से गुरुद्वारा प्रधान दिलीप सिंह जुनेजा,प्रीतपाल सिंह अरोरा, महेंद्र गुप्ता उपस्थित हुए। 

नव पदस्थ शाखा प्रबंधक यश धारप द्वारा ग्राहकों को उद्घाटन दिवस पर ही उत्साहजनक व्यवसायिक सहयोग प्रदान करने एवं प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरुप कुमार साहा  के प्रति इस महत्वपूर्ण अवसर पर ग्राहक गण एवं स्टाफ सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया गया ।

देखे वीडियो-

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें