पिस्टल लेकर घूम रहे दो युवकों को धरदबोचा
देवास। रविवार को सतवास थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर पिस्टल लेकर घूम रहे युवकों को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सतवास को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर पिस्टल लिए घूम रहे है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमितसिंह जादौन द्वारा थाने के संपूर्ण स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों गिरफ्तार किया तथा दोनों युवकों के पास से पिस्टल भी बरामद की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम रोहित पिता माणक 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 5 सतवास तथा रौनक पिता विक्की 18 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 सतवास बताए गए है। दोनों के खिलाफ 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को कन्नौद जेल भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ