ऑल इंडिया स्पीड स्केटिंग और ड्रॉट्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता


सैंडी एकेडमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीते कई पदक

खिलाड़ियों को खेल का बेहतर माहौल देना ही हमारा उद्देश्य रहा-जाधव

देवास।सैंडी एकेडमी के संचालक संदीप जाधव और स्केटिंग एवं ड्रॉट्स की प्रशिक्षिका रश्मि ठाकुर ने बताया की ऑल इंडिया स्पीड स्केटिंग एवं ड्रॉट्स चैंपियनशिप 22 और 23 अप्रैल 2023 को मध्य प्रदेश के देवास जिले में आयोजित की गई थी।प्रतियोगिता में सैंडी एकेडमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किये।

बालक वर्ग में 7 साल से कम की उम्र में रोलर में भूविक साहू (तीसरा स्थान प्राप्त किया),9 से कम की उम्र में मयूरेश शर्मा (प्रथम),क्वाड्स में श्रात्विक जाधव(दूसरा स्थान प्राप्त किया),बालिका वर्ग में रोलर में हरिप्रिया यादव(प्रथम ),टॉय इनलाइन में भूमि उपाध्याय (प्रथम)ड्रोट्स में नेहल देशमुख (प्रथम),हरिप्रिया यादव (दूसरा),शीतल चौधरी ( दूसरा ),प्रियंका ठाकुर(तीसरा) प्राप्त किया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप ने उपस्थित अभय श्रीवास इंटरनेशनल पेंचक सिलाट कोच ने खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए लगातार आगे बढ़ते रहने की बात की कही ,विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित चेतन राठौड़ सेकेट्री प्रेस क्लब देवास ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें अपने खोल को लगातार बेहतर करने की बात कहते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की,संदीप जाधव संचालक सैंडी एकेडमी ने कहा की हमारी एकेडमी अपने उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ रही है।खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन और हमारी एकेडमी के ऊर्जावान कोच की मेहनत से हम लगातार अपने गेमों में बेहतर प्रदर्शन कर पदक प्राप्त कर रहे है।

इस अवसर पर पवन यादव रोलर बास्केटबॉल सेकेट्री, पावन पाटिल स्केटर्स खो सेकेट्री,राजवीर ठाकुर सह सचिव रग्बी कॉर्पोरेशन,शैलेन्द्र चंद्रवंशी सैंडी एकेडमी उपाध्यक्ष,देवराज सांगते सह सचिव सैंडी एकेडमी,तन्मय मेहता,युवराज सिंह,सूरज वमनिया, उदय भवसार,निखर महर,साक्षी चौहान,सुमित शर्मा,प्रियांशी कदम,रैना कैशल, हर्षिता कैशल,जयंत,वरुण आदि ने बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों को लगातार सफलता मिले इसकी मंगलकामनाये की।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें