राघोगढ़ और हाटपीपल्या ने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी,बाकी राज परिवारों ने क्या किया-दीपक जोशी
देवास।कांग्रेस कार्यालय पहुँचे पूर्व मंत्री,विधायक दीपक जोशी ने कहा कि मैं 1990 में देवास आया तब से लेकर आज तक यहां से भाजपा विजय होती आई है।तब से लेकर आज तक यहां एक भी उद्योग नहीं खुला।जहां तक देवास के औद्योगिक विकास की बात है मैं स्वर्गीय प्रकाश चंद्र सेठी,चंद्रप्रभाष शेखर के साथ ही मेरे पिता स्वर्गीय कैलाश जोशी को देता हूं जिन्होंने उद्योग मंत्री रहते हुए देवास में कई उद्योग स्थापित कराए। जहां तक देवास रियासत की बात है भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्व. अनिल माधव दवे ने एक किताब लिखी है "भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम" जिसमें उन्होंने लिखा है कि राघोगढ़ के राजा दौलत सिंह और हाटपिपलिया के शक्तावत सिंह ने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी जिस में दोनो शहीद हुए।बाकी राज परिवारों ने क्या किया यह किताब में लिखा है पढ़ना जरूर।जोशी जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर अपने पिता स्वर्गीय कैलाश जोशी जी के चित्र के साथ पहुंचे जहां उनका कांग्रेस जनों ने स्वागत किया। चित्र को कांग्रेस कार्यालय में स्थापित किया गया। मनोज राजानी सहित वरिष्ठ नेताओं ने पुष्प माला पहनाई ।
जोशी ने यह भी कहा कि जहां तक कन्नौद, हाटपिपलिया,बागली विधानसभा की बात है इस बार तीनों सीटें जीतकर कांग्रेस को दूंगा मैं बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुआ हूं मैंने कह दिया है कि मैं किसी का भी हक नहीं मारूंगा।इसी के साथ 21 मई को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी के देवास आगमन की तैयारियों को लेकर भी बात की गई। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम 15 सो रुपए महीने की आर्थिक सहायता एवं 500 रुपये गैस की टंकी पर सब्सिडी के रूप में दे सकें। साथ ही 14 मई से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा में भी अपनी भागीदारी निभाते हुए यात्रा को सफल बनाएं । इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ