नगर निगम के निःशुल्क समर केम्प का शुभारंभ
देवास।स्कूलों के शैक्षणिक सत्र समाप्ति के बाद इन दिनों समर केम्प का चलन हो गया है निजी संस्थाओं व सरकारी विभागों द्वारा समर केम्प आयोजित कर बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जाने लगा है।
नगर निगम द्वारा 1 से 20 मई 2023 तक निःशुल्क समर केम्प र्स्पोटस पार्क एबी रोड के पास नवनिर्मित पार्क मे आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 1 मई सोमवार को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी, आयुक्त विशालसिह चौहान, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, खेल अधिकारी हेमन्त सुवीर के साथ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुखबधिर बालक ह्दय द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुती दी साथ ही देवास डांस कार्पेरेशन के बालक एवं बालिकाओ द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुती दी।
इस अवसर पर तिरंगे गुब्बारो को भी छोडा गया। समर केम्प मे योग, एथलेटिक्स, डांस र्स्पोटस, रोलर, स्केटिंग (रोलर बॉस्केटबाल, रोलर हॉकी, रो बॉल), रग्बी, फुटबाल, वॉलीबॉल, साफ्ट टेनिस, लॉग टेनिस, साईकिल, वुड बाल, प्रो पंजा, क्रिकेट सहित 16 खेलो का आयोजन किया जावेगा। इस अवसर पर महापौर ने उपस्थित खिलाडियो को संबोंधित करते हुए कहा कि नगर निगम निःशुल्क समर केम्प का आयोजन कर रहा है जो शहर की खेल प्रतिभाओ को निखारने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि खिलाडी निःशुल्क समर केम्प मे बड चडकर भाग लेकर अपने खेल की प्रतिभा को निखारेगें आप सब खेल प्रेमियो के लिए बडे 2 र्स्पोटस पार्क की सौगात विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा देवास शहर को प्राप्त हुई है। सभापति रवि जैन ने कहा कि नवनिर्मित र्स्पोटस पार्क मे आयोजित 16 खेलो से सुसज्जित होगा समर केम्प। विधायक गायत्री राजे पवार के कुशल नेतृत्व मे म.प्र. मे देवास शहर को बडा खेलो का प्लेटफार्म प्राप्त हुआ है यहां से हमारे खिलाडी बच्चो ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल जगत मे शहर का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर खेल कोच गौरव कदम, संदीप जाधव, अनिल श्रीवास्तव, राकेश आजाद, पवन यादव,पावन पाटील, प्रीती पवार,अभय श्रीवास, शेलेन्द्र चन्द्रवंशी, अभिषेक परिहार, प्रमेाद चौहान, देवराज सांगते, रविसिह, दामिनि मिस्त्री, श्रृति पलेजा, राजवीर ठाकुर,रश्मि ठाकुर,प्रियंका ठाकुर,सूरज बामनिया, प्रीयान्षी कदम, उर्वर्शी मण्डलोई, रैना कौशल, हर्षिता कौशल, हनी बाजोरिया, जतिन, वरूण, सक्षम सहित सैकडो खिलाडी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार निगम उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान ने माना।
टिप्पणियाँ