ड्रॉट्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता
नेहल देशमुख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
देवास।ड्रॉट्स की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता विगत दिनों सम्पन्न हुई।प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। देवास की नेहल देशमुख ने अंडर-16 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर देवास का नाम गौरवान्वित किया।
नेहल को अतिथियों द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।नेहल सैंडी एकेडमी की एक होनहार खिलाड़ी है और लगातार इस गेम क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।नेहल की इस उपलब्धि पर एकेडमी के संचालक मंडल,कोच,खिलाड़ियों व परिजनों ने बधाई दी ।उक्त जानकारी सैंडी एकेडमी के संचालक संदीप जाधव व ड्रॉट्स प्रशिक्षिका रश्मि ठाकुर ने दी।
टिप्पणियाँ