समर कैंप ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को और निखारा है- विक्रमसिंह पवार

देवास। नगर निगम द्वारा इंदौर रोड स्पोर्ट्स पार्क पर आयोजित समर कैंप का 20 मई को समापन हुआ। कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों और कोचेस को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराज विक्रम सिंह पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि समर कैंप में बच्चों की प्रतिभाओं में और निखार आता है। आप सभी बच्चों को बेस्ट कोचेस द्वारा ट्रेनिंग दी गई है।आगे भी यदि आप अपने खेल गतिविधि को आगे बढ़ाना चाहते हैं,तो हम आपके साथ हैं। खूब मन लगाकर अपने स्पोर्ट्स की ओर ध्यान दें और देवास सहित देश का नाम रोशन करें।मैं,राजमाता और हमारा पूरा राजनैतिक परिवार खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करता है।

महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने उद्बोधन में कहा कि देवास में दो स्पोर्टस पार्क की सौगात विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा देवास शहर को प्राप्त हुई। देवास के खिलाड़ी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर शहर का नाम गौरवान्वित करेंगे।

कार्यक्रम में सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, आयुक्त विशालसिंह चौहान ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और अपने शब्दों द्वारा खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार किया।

समर कैंप में योग, एथलेटिक्स, डांस, रोलर, स्केटिंग (रोलर बॉस्केटबाल, रोलर हॉकी, रो बॉल), रग्बी, फुटबाल, वॉलीबॉल, साॅफ्ट टेनिस, लॉग टेनिस, साइकिल, वुडबाॅल, प्रो पंजा, क्रिकेट सहित 16 खेलों का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। 


समर कैंप में शामिल हुए प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। आभार निगम उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान ने माना।

फ़ोटो झलकियां-

रणवीर चौहान अपने मैडल के साथ....
कृष्ण रूप में आई स्केटिंग खिलाड़ी
आर्या शुक्ला ने सबका मन मोह लिया...






टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें