राज्य स्तरीय रग्बी टूर्नामेंट:देवास के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा
उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हर कैटगरी में बनी चैम्पियन
देवास।मध्यप्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में राजधानी स्थित जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर एवं जूनियर रग्बी खेल का भव्य आयोजन किया गया।देवास जिला रग्बी एसोसिएशन सचिव एवं रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्यप्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर संदीप जाधव ने बताया की 13 मई से 15 मई तक भोपाल के जेएनसीटी कॉलेज परिसर में रग्बी मैचों का आयोजन किया गया। 4 कैटेगिरी में खेले गए सभी मैचों में खिलाड़ियों में जोश भर दिया। मैचों को देखने आसपास के दर्शक भी मौजूद रहे।13 जिलों की टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
सीनियर पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में देवास ने भोपाल को 25- 20 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सीनियर महिला वर्ग फाइनल मुकाबले में रायसेन ने बैतूल को 10-0 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में देवास ने शाजापुर को 15-0 से हराकर विजेता बनी। जूनियर बालक वर्ग में फाइनल मुकाबले में देवास डिस्ट्रिक्ट ने देवास कारपोरेशन को 10-0 से हराकर विजेता बनी।
उपकप्तान राजवीर ठाकुर विजेता ट्राफी व टीम सदस्यों के साथ |
सीनियर पुरुष टीम-
युवराज सिंह (कप्तान), राजवीर ठाकुर, सुरज बामनिया, राजपाल पवार, विशाल सिंह, आलोक सिंह, अवि सेठी
टीम के कप्तान रोहित चौहान विजेता ट्राफी व अपनी टीम के साथ |
देवास डिस्ट्रिक्ट जूनियर टीम-
रोहित चौहान (कप्तान),आयुष प्रजापति, आकाश चौहान, रोहित चौधरी, कुलदीप गुजराती, सचिन योगी, लक्ष्य स्वामी, हर्ष प्रजापति, निशांत गोयल, सुमित पटेल, सिद्धार्थ यादव, सूरज बामनिया
टीम के कप्तान जय पटेल उपविजेता ट्राफी व अपनी टीम के साथ |
देवास कॉपोर्रेशन जूनियर बालक-
जय पटेल (कप्तान), रोहित पटेल, चेतन चौधरी, मोहम्मद शादिक, रोहित चौधरी, आनंद बालोदिया, रोशित चौधरी, आयुष लोधी, रुद्राक्ष मंडलोई, दर्शील चौधरी, जतिन लोट
टीम की कप्तान रश्मि ठाकुर विजेता ट्राफी व टीम सदस्यों के साथ |
देवास कॉपोर्रेशन जूनियर बालिका-
रश्मि ठाकुर (कप्तान), प्रियंका ठाकुर, शीतल चौधरी, नैंसी प्रजापति, कुसुम परसिया, तनीषा पांचाल, धनेश्वरी तिवारी, खुशी चौहान।टीम के साथ जिला सह सचिव एवं कोच सूरज वामनिया, जिला कॉरपोरेशन सह सचिव एवं कोच राजवीर ठाकुर भी उपस्थित रहे।
अतिथि रहे मौजूद-
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण वर्ल्ड स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला,डॉ. अनुपम चौकसे, चेयरमैन, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश, अबरार अहमद शेख सचिव रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश, पंकज जैन कोषाध्यक्ष रग्बी एसोसिएशन, शत्रुजीत दलाई आरडीएम रग्बी इंडिया, डॉ. एन पी गुप्ता प्राचार्य जेएनसीटी, चैतन्य सक्सेना एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल, बीएल रॉय डीन एडमिनिस्ट्रेशन जेएनसीटी भोपाल,चैतन्य टाइम्स समाचार पत्र के संपादक चेतन राठौड़,सैंडी एकेडमी के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चंद्रवंशी भी उपस्थिति थे।
मैडल और ट्राफी भेट की
विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर मैडल पहनाते हुए अतिथियों द्वारा ट्राफी भेंट की गई और उपस्थित सभी अतिथियों ने विजेता सहित सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। टीमों को सैंडी एकेडमी अध्यक्ष पवन यादव गौरव कदम सॉफ्ट टेनिस अंतराष्ट्रीय कोच, उपाध्यक्ष सैंडी एकेडमी पावन पाटिल, सैंडी एकेडमी सह सचिव देवराज सांगते, हर्षिता कौशल, रैना कौशल, सह सचिव मध्य प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन रवि सिंह, दामिनी मिस्त्री, प्रियांशी कदम, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
फ़ोटो झलकियां-
टिप्पणियाँ