म.प्र.जूडो एसो. के चुनाव सम्पन्न
सन्धु अध्यक्ष,टटवाड़े बने सचिव व माली कार्यकारिणी सदस्य बने
देवास। दिनांक 7 मई 2023 को इंदौर मे म.प्र.जूडो एसो. के चुनाव सम्पन्न हुए। सभी जिलों के जूडो संघ के अध्यक्ष एवं सचिव और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में साधारण सभा की बैठक प्रक्रिया संपन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी के रूप में ओम सोनी( मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष) देवास ज़िला अध्यक्ष राजेश यादव और सचिव आतिश जी माली सम्मिलित हुए।चुनाव में निर्विरोध जगजीत सिंह सन्धु को अध्यक्ष, नरेश टटवाड़े को सचिव,आबिद खान को कोषाध्यक्ष चुना गया।
देवास संघ सचिव आतिश माली को म.प्र.जूडो एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। इस अवसर पर देवास ज़िला जूडो एसो. संवरक्षक राजमाता गायत्री राजे पवार एवं देवास महाराज विक्रम सिंह पवार साहब ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।
टिप्पणियाँ