पुलिस ने तीन चंदन चोरों को किया गिरफ्तार,38 किलो लकड़ी बरामद
देवास।प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गयी कि पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली दीपक सिंह यादव एवं टीम द्वारा तीन चंदन चोर पकडे है। जिनसे कुल 38 किलो चंदन की लकड़ी जब्त की गई है। जिसकी कुल किमत करीब एक लाख बावन हजार रूपये है। उक्त आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त चोरों द्वारा पूर्व में थाना बरोठा क्षेत्र में भी चंदन का पेड काटा गया था। जिस पर थाना बरोठा क्षेत्र प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपीगण के द्वारा रैकी कर चंदन पेड को चिन्हिति कर रात्रि में काट कर चोरी करते थे।
जप्तशुदा सामग्री- उक्त आरोपीगणों से 38 किलो चंदन की लकड़ी जब्त की गई है। जिसकी कुल किमत करीब 152000/रु जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम -
1- अजहर पिता हबीब निवासी ग्राम हकीमपुर खोयरा थाना जावर जिला सिहोर
2- लालु पिता नन्हे खाँ उम्र 49 साल निवासी पटाडी रोड बरोठा देवास
3- रफीक पिता अजीज खान उम्र 32 साल निवासी किले के अंदर सतवास जिला देवास
सराहनीय कार्य -
थाना प्रभारी थाना कोतवाली दीपक सिंह यादव, उनि पवन यादव, सउनि ईश्वर मण्डलोई. प्र. आर 1020 सुनील देथलिया, आर पिन्टू देथलिया,नवीन देथलिया, मनीष देथलिया, का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियाँ