देवास पुलिस का बड़ा खुलासा,दिनदहाड़े की गई 4 चोरियों का पर्दाफाश,शातिर चोर गिरफ्तार


देवास पुलिस का बड़ा खुलासा,दिनदहाड़े की गई 4 चोरियों का पर्दाफाश,शातिर चोर गिरफ्तार

देवास। देवास जिले में सुने मकानो में लगातार हो रही चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

01.दिनांक 09.02.2025 फरियादी दिनेश मालवीय ने थाना सोनकच्छ आकर बताया कि मैं करीब 10:00 बजे अपने घर का ताला लगाकर सोनकच्छ काम से गया था। जब मैं सोनकच्छ से वापस घर आया तो घर एवं गोदरेज का ताला टूटा हुआ था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सोनकच्छ में अपराध क्रमांक 97/2025 धारा 305 (A), 331(3) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


02. दिनांक 19.02.2025 को फरियादी जितेन्द्र जलोदिया ने थाना बागली अन्तर्गत चौकी चापड़ा में आकर बताया कि मैं सुबह 09:00 बजे काम करने चला गया था। मेरी पत्नी जब आंगनबाड़ी से दोपहर करीब 01:00 बजे वापस घर आई तो घर का ताला टूटा हुआ एवं सामान भी अस्त वयस्त था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बागली में अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 305 (A),331 (3) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


03. दिनांक 19.02.2025 को फरियादी अम्बाराम धनगया ने थाना हाटपीपल्या अन्तर्गत चौकी नेवरी आकर बताया कि मैं मजदूरी करने के बाद जब मैं घर पहुंचा तो मेरे घर का ताला टूटा हुआ मिला। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 111/2025 धारा 305(A),331(3) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


04. दिनांक 19.02.2025 को फरियादी जितेन्द्र रेकवाल ने थाना भौरांसा पर आकर बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता हूं सुबह मजदूरी करने गया था एवं मजदूरी करने के बाद जब वापस घर लौटा तो मेरे घर का ताला टूटा था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भौरांसा में अपराध क्रमांक 47/2025 धारा 305(A),331(3) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयबीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात प्रामीण)  हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सुष्टि भार्गव के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी सोनकच्छ श्यामचंद्र शर्मा, थाना प्रभारी हाटपीपल्या अभिनव शुक्ला, थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी, थाना प्रभारी भौरांसा श्रीमती प्रीति कटारे के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर घटना के आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये। सीसीटीव्ही कैमरे एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर से आरोपी बनेसिंह एवं माखन को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। अन्य अपराधों में पूछताछ जारी है।



जप्तशुदा सामग्री :- सोने चांदी के आभूषण कीमती 3,67,000/- रूपये का मधुका जन ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :-

1. माखन गुर्जर पित्ता चन्दर सिंह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी ग्राम हनौती तहसील मक्सी जिला शाजापुर।

2. बनेसिंह गुर्जर पिता चन्दर सिंह गुर्जर उम्र 48 साल निवासी ग्राम हनौती तहसील मक्सी जिला शाजापुर।

इनका रहा सराहनीय कार्य :-उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सोनकच्छ श्यामचन्द्र शर्मा, उनि ज्योति पाटीदार, प्रआर हरिओम यादव, आर विकास राजावत, लक्ष्मण बघेल, सुधीर राजावात, थाना प्रभारी हाटपीपल्या अभिनव शुक्ला, उनि हर्ष चौधरी, प्रआर मनोज शर्मा, आर दीपक चौधरी, सैनिक जितेन्द्र यादव, थाना प्रभारी भौरांसा श्रीमती प्रीति कटारे, उनि नरेन्द्र भदौरिया, सउनि ईश्वर मण्डलोई, आर अरूण रावत एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें