ऑपरेशन त्रिनेत्रम: 4 दिन में पुलिस लाइन चोरी का खुलासा, कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन त्रिनेत्रम: 4 दिन में पुलिस लाइन चोरी का खुलासा, कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
देवास। जिले में सुने मकानो मे लगातार हो रही चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 09.03.2025 को थाना कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस लाईन देवास के एक सरकारी क्वार्टर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे की दीवार कुदकर घर का गेट तोड़कर नगदी एवं सोना चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया है । जिस पर से तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे एवं उक्त घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 305(A),331(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया,नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल,थाना प्रभारी कोतवाली शिशिर दास के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर घटना के आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये । सीसीटीव्ही कैमरे एवं मुखबिर तंत्र की सूचना पर से आरोपी मुकेश उर्फ नाना को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया ।
जप्तशुदा सामग्री :- 3000 नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण कीमती ₹2,30,000/- कुल ₹2,33,000/- का मश्रुका जप्त ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:-
1.मुकेश उर्फ नाना पिता खेमाजी भील निवासी गलच्या बस्ती ग्राम हामूखेडी जिला उज्जैन ।
आपराधिक रिकार्ड :-
1.मुकेश उर्फ नाना पिता खेमाजी भील निवासी गलच्या बस्ती ग्राम हामूखेडी जिला उज्जैन ।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1. माधव नगर उज्जैन 24/2009 454,380 IPC
2. माधव नगर उज्जैन 55/2009 454,380 IPC
3. माधव नगर उज्जैन 110/2009 454,380 IPC
4. माधव नगर उज्जैन 352/2009 380 IPC
5. माधव नगर उज्जैन 519/2009 454,380 IPC
6. माधव नगर उज्जैन 537/2009 454,380 IPC
7. माधव नगर उज्जैन 689/2009 380 IPC
8. माधव नगर उज्जैन 721/2009 454,380 IPC
9. माधव नगर उज्जैन 691/2009 454,380 IPC
10. माधव नगर उज्जैन 212/2009 457 IPC
11. माधव नगर उज्जैन 128/2009 457,380 IPC
12. माधव नगर उज्जैन 497/2011 324,323,506 IPC
13. नरवर उज्जैन 269/2011 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम
14. जीवाजी गंज उज्जैन 379/2011 25 Arms Act
15. माधव नगर उज्जैन 279/2012 454,380 IPC
16. नीलगंगा उज्जैन 73/2012 25(2),25 Arms Act
17. नरवर उज्जैन 94/2013 25,27 Arms Act
18. कोतवाली देवास 1320/2014 34 (2) Ex Act
19. चिमनगंज मण्डी उज्जैन 701/2014 323,294,427,506,34 IPC
20. नीलगंगा उज्जैन 43/2015 324,294,506 IPC
21. बाणगंगा इन्दौर 1268/2019 25 Arms Act
22. चिमनगंज मण्डी 1293/2019 25 Arms Act
23. नागझिरी उज्जैन 281/2021 457,380 IPC
24. नागझिरी उज्जैन 371/2022 294,323,427,506,34 IPC
25. नागझिरी उज्जैन 475/2022 294,323,506,34 IPC
26. जीआरपी रतलाम 16/2022 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम
27. नागझिरी उज्जैन 210/2023 457,380,511 IPC
इनका सराहनीय कार्य :- उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली शिशिर दास, फिंगर प्रिंट प्रभारी श्रीमती बीना दूबे,उनि जितेन्द्र यादव,उनि राकेश नरवरिया,आर सूरज सिकरवार,गोपाल कुंभकार,धर्मेन्द्र भिलाला,अभिषेक पंवार,मनीष राजपूत,सायबर सेल देवास से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर का सराहनीय योगदान रहा ।
टिप्पणियाँ